By DAYANAND MOHITE | published: मार्च 21, 2020 03:13 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : राष्ट्रीय
कोरोना वायरस के खतरे के बीच 280 भारतीय मलेशिया में फंसे हुए हैं लेकिन अब तक उनकी कोई भी मदद नहीं की गई. ज़ी मीडिया से के माध्यम से फंसे हुए लोगों ने विदेश मंत्रालय से अपील की है कि जल्द से जल्द उन्हें भारत आने की अनुमति दी जाए.
2 दिन से यह सभी भारतीय एयरपोर्ट पर ही मौजूद हैं और भारत सरकार की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं. वहां फंसे लोगों का यह दर्द है कि ऐसे समय में अपने देश में नहीं आ पा रहे. संक्रमण लगातार हर जगह फैलता जा रहा है लेकिन इन लोगों की मदद नहीं की जा रही हालांकि मलेशिया सरकार और वहां के एनजीओ खाने पीने का सामान और दूसरा जरूरी सामान उपलब्ध करवा रहे हैं. इन सभी भारतीयों को अब तक देश में आने की अनुमति नहीं मिली है.
उम्मीद है कि जी मीडिया के माध्यम से विदेश मंत्रालय को की गई अपील जल्द ही कारगर साबित होगी और जल्द ही अधिकारी एक्शन में आएंगे ताकि बाहर फंसे भारतीयों को सुरक्षित देश में लाया जा सके.
मलेशिया एयरपोर्ट पर फंसे लोगों में राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार झारखंड और दूसरे प्रदेशों के लोग वहां काम करते हैं लेकिन कोरोना वायरस की वजह से वे अपने देश लौटना चाहते हैं. ऐसे में अब उनकी उम्मीद विदेश मंत्रालय पर टिकी हुई है कि कब विदेश मंत्रालय उन्हें हरी झंडी देता है और कब वे अपने वतन को लौट आएंगे ताकि संक्रमण का खतरा उन तक न पहुंचे और वे सुरक्षित अपने देश लौट आएं.
भारत अभी कोरोना वायरस के महामारी के दूसरे चरण से गुज़र रहा है. लेकिन अगर लोगो....
और पढो