ताज़ा खबर कोरोना खतरे के बीच मलेशिया एयरपोर्ट पर फंसे 280 भारतीय, लगा रहे मदद की गुहार.    |     भारत में कोई आर्थिक मंदी नहीं है- निर्मला सीतारमण.    |     राशिफल 11 सितंबर 2019.    |     राशिफल 27 अगस्त 2019.    |     अगर आप दिन में एक बार आहार ले रहे हैं …….    |    

बार में हुई थी प्रिंस से मुलाकात, कहानी उस महिला की जो बनने जा रहीं डेनमार्क की रानी

By DAYANAND MOHITE | published: जनवरी 02, 2024 12:53 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30

बार में हुई थी प्रिंस से मुलाकात, कहानी उस महिला की जो बनने जा रहीं डेनमार्क की रानी

शहर : आंतरराष्ट्रीय

डेनमार्क राजपरिवार के लिए नया साल सत्ता हस्तांतरण का है. करीब पांच दशक तक देश की रानी रहीं मार्ग्रेथ सेकेंड ने तय किया है कि वह अब और राजगद्दी पर बनी नहीं रहेंगी. अपनी उम्र और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अब बैटन अपने बेटे और राजकुमार प्रिंस फ्रेडरिक को देने का तय किया है.

पिछले दिनों डेनमार्क की मौजूदा महारानी मार्ग्रेथ सेकेंड ने बढ़ती उम्र और अपनी सेहत को ध्यान में रख राजगद्दी छोड़ने का ऐलान किया. 52 बरस के बाद मार्ग्रेथ सेकेंड राजपाट छोड़ने जा रही हैं. ऐसे में, उनके बेटे और क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक अब देश के अगले राजा होंगे. फ्रेडरिक के राजा बनने से एक चीज और साथ ही साथ होगी. ऑस्ट्रलिया में जन्मी कोई महिला पहली बार डेनमार्क की रानी बन जाएगी.

डेनमार्क की क्राउन प्रिंसेज का नाम मैरी है. वह प्रिंस फ्रेडरिक की पत्नी हैं. इसी महीने वह 14 तारीख को देश की रानी बनने जा रही हैं. मैरी की कहानी दिलचस्प है. उनका जन्म 5 फरवरी 1972 को ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में हुआ था. वह ऑस्ट्रलिया में एक विज्ञापन एजेंसी के लिए काम करती थी. मगर फिर किस्मत ने एक करवट ली.

कैसे हुई थी प्रिंस से मुलाकात?

ये साल 2000 की बात है. तब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में समर ओलंपिक का आयोजन चल रहा था. कहते हैं कि मैरी सिडनी के एक बार में अपने दोस्तों के साथ घूमने गईं हुईं थी. तभी इनकी अचानक वहां मुलाकात एक शख्स से हुई. मैरी उस आदमी को नहीं जानती थीं जिस वक्त उन्होंने उस बार में यूं ही हाथ मिलाते हुए एक दूसरे को ग्रीट किया.

जिस से मैरी की मुलाकात हुई, वह कोई साधारण शख्स नहीं था. वह दरअसल डेनमार्क के राजकुमार थे जो अपने दोस्तों के साथ उसी बार में मौजूद थे. डेनमार्क के राजकुमार के अलावा यूरोपीय राजघरानों के और भी कई लोग वहां मौजूद थे. जिसमें उनके छोटे भाई प्रिंस जोआचिम और चचेरे भाई शामिल थे.

प्रिंस क्रिश्चियन हो सकते हैं ब्रिटेन के अगले राजा

बाद में जब कुछ लोगों ने मैरी से कहा कि आपको मालूम है जिसने आपसे हाथ मिलाया, वह कौन था. मैरी ने ना कह दिया. खैर फिर डेनमार्क के राजकुमार से मैरी की बातचीत हुई और मुलाकातों का सिलसिला चल पड़ा. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनसिप चलती रही.

और फिर आया साल 2003, अक्टूबर महीन में इस जोड़े की आधिकारिक तौर पर सगाई हो गई और अगले साल 14 मई को दोनों ने शादी कर ली. दोनों की शादी कोपेनहेगन कैथेड्रल में हुई थी. डेनमार्क के राजकुमार प्रिंस फ्रेडरिक और मैरी के अब चार बच्चे हैं.

18 बरस के प्रिंस क्रिश्चियन सबसे बड़े हैं और वही आगे चल कर डेनमार्क के राजा होंगे. वहीं इस दंपत्ति की 16 साल की एक एक बेटी हैं जिसका नाम इसाबेला है. इन दोनों के अलावा दो बच्चे और हैं जो जुड़वा पैदा हुए थे.

पिछला

हिट एंड रन कानून का विरोध, दूसरे दिन भी देशभर में हड़ताल; पेट्रोल-डीजल की भारी किल्लत
हिट एंड रन कानून का विरोध, दूसरे दिन भी देशभर में हड़ताल; पेट्रोल-डीजल की भारी किल्लत

मध्य प्रदेश में जारी ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल का असर गुजरात और महाराष्ट्र से ....

और पढो

आगामी  

ईरान में कासिम सुलेमानी की कब्र के पास धमाके, 73 की मौत-170 घायल
ईरान में कासिम सुलेमानी की कब्र के पास धमाके, 73 की मौत-170 घायल

2020 में ईराक में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए जनरल सुलेमानी की बुधवार को चौथ....

और पढो