By DAYANAND MOHITE | published: October 04, 2020 12:13 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30
शहर : राष्ट्रीय
उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बात यूपी सरकार और पुलिस की तानाशाही के विरोध में सोमवार को कांग्रेस देश भर में मौन सत्याग्रह करने जा रही है. राजस्थान में भी सभी जिलों में सोमवार को मौन सत्याग्रह आंदोलन आयोजित होगा. प्रदेश कांग्रेस की ओर से सभी जिला इकाइयों को इसके निर्देश दिए गए हैं.
राजधानी जयपुर में अंबेडकर सर्किल पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक मौन सत्याग्रह आयोजित किया जाएगा. सत्याग्रह में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, गहलोत कैबिनेट के मंत्री, विधायक और पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. सत्याग्रह कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की पालना करने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के भी निर्देश दिए गए हैं.
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी प्रियंका गांधी के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया है वह निंदनीय है. कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ हुए अन्याय के खिलाफ लड़ेगी और यूपी की योगी सरकार की ओर से की जा रही मनमर्जी और असंवैधानिक कृतियों का जवाब देगी.
गौरतलब है कि हाथरस में पीड़ित परिवार से मुलाकात करने जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ धक्की मुक्की की गई थी और उनको हिरासत में लिया गया था, शनिवार दोबारा पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.
बिहार चुनाव (Bihar Election) को लेकर आज दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक आज होगी. उम्मीद की....
और पढो