ताज़ा खबर कोरोना खतरे के बीच मलेशिया एयरपोर्ट पर फंसे 280 भारतीय, लगा रहे मदद की गुहार.    |     भारत में कोई आर्थिक मंदी नहीं है- निर्मला सीतारमण.    |     राशिफल 11 सितंबर 2019.    |     राशिफल 27 अगस्त 2019.    |     अगर आप दिन में एक बार आहार ले रहे हैं …….    |    

रन न बनाने पर खुद को सजा देते हैं स्मिथ

By DAYANAND MOHITE | published: नवंबर 27, 2019 03:17 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30

रन न बनाने पर खुद को सजा देते हैं स्मिथ

शहर : मुंबई

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में स्टीव स्मिथ ने खुद को एक बेमिसाल क्रिकेटर साबित किया. पिछले साल मार्च में बॉल टेमपरिंग विवाद के बाद एक साल क्रिकेट से दूर रहने के बाद स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी की और एशेज सीरीज में शानदार वापसी की. हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच में स्मिथ का बल्ला नहीं चला, जिस पर उन्होंने खुद को एक बड़ी सजा दी.

एशेज में की थी शानदार वापसी

स्मिथ ने इस साल अगस्त में हुए इंग्लैंड में एशेज सीरीज के पांच में से चार टेस्ट मैचों में खेलते हुए 110.57 के औसत से कुल 774 रन बनाए. वे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. इसके बाद स्मिथ का बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के एक मैच में शानदार बैटिंग की, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में वे सफल नहीं रहे. इस मैच में स्मिथ 10 गेदों में केवल चार रन बना सके और यासिर शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए.

खुद को दी सजा

स्मिथ ने बताया कि मैच खत्म होने के बाद रविवार को उन्होंने इस नाकामी की सजा खुद को दी. स्मित ने गाबा स्टेडियम से टीम होटल तक के लिए अपनी बस मिस कर दी जिसके बाद वे होटल तक दौड़कर आए. स्मिथ ने मंगलवार को बताया, "जब भी मैं रन नहीं बनाता हूं तो खुद को सजा देता हूं. वैसे ही जैसे मैं रन बनाने पर खुद को ईनाम देता हूं. हर शतक के बाद रात को मैं खुद को एक चॉकलेट देता हूं."