ताज़ा खबर कोरोना खतरे के बीच मलेशिया एयरपोर्ट पर फंसे 280 भारतीय, लगा रहे मदद की गुहार.    |     भारत में कोई आर्थिक मंदी नहीं है- निर्मला सीतारमण.    |     राशिफल 11 सितंबर 2019.    |     राशिफल 27 अगस्त 2019.    |     अगर आप दिन में एक बार आहार ले रहे हैं …….    |    

मध्य प्रदेश में चोरी हुई 20 लाख की प्याज

By DAYANAND MOHITE | published: नवंबर 29, 2019 12:40 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30

मध्य प्रदेश में चोरी हुई 20 लाख की प्याज

शहर : ashok Nagar

देश में इन दिनों प्याज की बढ़ती कीमतों ने अब व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. क्योंकि जिस तरह से प्याज के दामों में इजाफा हो रहा है, चोरों का नया टारगेट प्याज बन गया है. मध्य प्रदेश में भी प्याज की बढ़ी कीमतों के बीच 20 लाख रुपये की प्याज चोरी होने का मामला सामने आया है. प्याज को लेकर जा रहा ट्रक तो मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मिल गया, मगर प्याज गायब थी. प्याज चोरी होने के बाद व्यापारी भागा-भागा पुलिस के पास पहुंचा, जहां उसने 20 लाख के प्याज चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई, लेकिन उसके हाथ लगा तो सिर्फ खाली ट्रक.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नासिक के व्यापारी प्रेमचंद शुक्ला ने जावेद नाम के ट्रांसपोर्टर को नासिक से गोरखपुर  के लिए ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 8318 में लगभग 20 लाख रुपये की प्याज रवाना की थी, लेकिन माल रास्ते में ही गायब कर दिया गया. ट्रक शिवपुरी में मिल गया, लेकिन प्याज गायब है.संबंधित व्यापारी ने गुरुवार को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से मिलकर इस मामले में शिकायत की है और शिवपुरी के रहने वाले एक ट्रक मालिक के खिलाफ प्याज चोरी करने का मामला दर्ज करने की मांग की है.

शिवपुरी मंडी व्यापारी संघ के मोहम्मद इरशाद ने कहा, "हम भी नासिक से आए इस व्यापारी की मदद कर रहे हैं और जिन लोगों ने यह प्याज गायब किया है उनकी तलाश में पुलिस की मदद कर रहे हैं." व्यापारी की शिकायत के बाद फिलहाल शिवपुरी पुलिस जांच में जुट गई है और जिन लोगों के नाम चोरी की इस वारदात में सामने आ रहे हैं उनकी तलाश की जा रही है.

पिछला

दिल्ली में बदमाश को गोली मारी,फरारहमलावार मौके से फरार होने में कामयाब
दिल्ली में बदमाश को गोली मारी,फरारहमलावार मौके से फरार होने में कामयाब

पूर्वी दिल्ली जिले के मंडावाली थाना इलाके में गुरुवार को एक घोषित बदमाश को ग....

और पढो

आगामी  

शारदा चिटफंड घोटाला: अग्रिम जमानत के खिलाफ CBI की याचिका पर SC का राजीव कुमार को नोटिस
शारदा चिटफंड घोटाला: अग्रिम जमानत के खिलाफ CBI की याचिका पर SC का राजीव कुमार को नोटिस

शारदा चिटफंड घोटाले में सबूतों से छेड़छाड़ के आरोपी कोलकाता के पूर्व पुलिस ....

और पढो