ताज़ा खबर कोरोना खतरे के बीच मलेशिया एयरपोर्ट पर फंसे 280 भारतीय, लगा रहे मदद की गुहार.    |     भारत में कोई आर्थिक मंदी नहीं है- निर्मला सीतारमण.    |     राशिफल 11 सितंबर 2019.    |     राशिफल 27 अगस्त 2019.    |     अगर आप दिन में एक बार आहार ले रहे हैं …….    |    

टीम इंडिया का सबसे बड़ा सरेंडर,11 बॉल में गंवाए 6 विकेट,7 बल्लेबाजों का खाता नहीं खुला

By DAYANAND MOHITE | published: जनवरी 03, 2024 08:05 PM 2019-02-12T14:15:30+5:30

टीम इंडिया का सबसे बड़ा सरेंडर,11 बॉल में गंवाए 6 विकेट,7 बल्लेबाजों का खाता नहीं खुला

शहर : राष्ट्रीय

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया की खराब बल्लेबाज़ी देखने को मिली है. टीम इंडिया जब पहली पारी में बड़ी लीड की ओर बढ़ रही थी, तब साउथ अफ्रीकी बॉलर्स ने ऐसा कहर बरपाया कि सब धरा का धरा रह गया.

भारतीय टीम जिस टेस्ट मैच की शुरुआत ऐतिहासिक तौर पर की थी, वहां पर खुद ही शर्मनाक प्रदर्शन कर दिया है. केपटाउन में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने पहले साउथ अफ्रीका को 55 पर ऑलआउट किया, बाद में खुद भी 153 पर ऑलआउट हो गई. शर्मनाक बात ये रही कि टीम इंडिया के आखिरी 6 विकेट बिना रन जोड़े हुए बने थे.

टीम इडिया के इस सरेंडर की हर ओर आलोचना हो रही है, क्योंकि एक ओर जहां लग रहा था कि टीम इंडिया अपनी लीड को 200 रनों तक ले जाएगी, वहां वो लीड सिर्फ 98 के स्कोर पर ही जा रुकी. भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने तेज़ शुरुआत दिलवाई थी, लेकिन उसके बाद भारतीय टीम बुरी तरह एक्सपोज़ हो गई.

राहुल के आउट होते ही सब लौट गए

टीम इंडिया के पतन की शुरुआत लुंगी नगीदी के ओवर से हुई, जब उन्होंने अपनी बाउंसर बॉल पर केएल राहुल का विकेट गिरा. इसके बाद ना जाने टीम इंडिया को क्या हुआ कि अगली 10 बॉल में पूरी टीम ही ऑलआउट हो गई. केएल राहुल के बाद रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और विराट कोहली भी आउट होते चले गए.

इस तरह गिरे टीम इंडिया के विकेट-

1-17, यशस्वी जायसवाल 2.1 ओवर

2-72, रोहित शर्मा 14.2 ओवर

3-105, शुभमन गिल 20.6 ओवर

4-110, श्रेयस अय्यर 22.2 ओवर

5-153, केएल राहुल 33.1 ओवर

6-153, रवींद्र जडेजा 33.3 ओवर

7-153, जसप्रीत बुमराह 33.5 ओवर

8-153, विराट कोहली 34.2 ओवर

9-153, मोहम्मद सिराज 34.4 ओवर

10-153, प्रसिद्ध कृष्णा 34.5 ओवर

साउथ अफ्रीका की ओर से इस पहली पारी में कगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी और नांद्रे बर्गर ने 3-3 विकेट लिए और एक विकेट रनआउट के तौर पर गिरा. इस पारी में टीम इंडिया के कुल 7 बल्लेबाज़ अपना खाता भी नहीं खोल पाए और ज़ीरो पर ही आउट हुए. इनमें यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार रहे.

साउथ अफ्रीका पहली पारी- 55/10, 23.2 ओवर

भारत पहली पारी- 153/10, 34.5 ओवर

पिछला

IPL 2024 मुकाबलों की तारीख,वेन्यू और समय को लेकर आई बड़ी जानकारी, जानिए कब होगा आधिकारिक ऐलान?
IPL 2024 मुकाबलों की तारीख,वेन्यू और समय को लेकर आई बड़ी जानकारी, जानिए कब होगा आधिकारिक ऐलान?

IPL 2024 कब से शुरू होगा? किस तारीख को, किस वेन्यू पर पहला मैच खेला जाएगा? ऐसे किसी भ....

और पढो